नई दिल्ली। iphone 17 air expected price leak: आईफोन 15,16 के लॉच होने के बाद अब Appleआईफोन 17 सीरीज को पेश करने की  तैयारी में लगा हुआ है। जिसमें कंपनी अपनी सीरीज में प्लस मॉडल की जगह एयर वर्जन पेश कर सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि Apple iphone 17+ को आईफोन 17 एयर से बदल सकती है, जिसकी थिकनेस 5-6mm हो सकती है। अस फोन के आने से पहले इसके फीचर्स लीक हो गए है। यदि आप इस फोन का इंतजार कर रहे है तो आइए जानते है इसके बारे में..

iphone 17 air के लीक फीचर

iphone 17 air के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आ सकती है। इसमें इसे ऐपल की नए A19 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। इसके कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर और 24MP फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

iphone 17 air की कीमत

iphone 17 air की कीमत के बारे में बात करें तो इसका खुलासा अभि नही किया गया है। लेकिन इसकी कीमत आईफोन 16 प्लस के आसपास की हो सकती है। आईफोन 16 प्लस की कीमत लगभग 80,000 रुपये से शुरू हो रही है।