नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में Nokia आज भी अपना परचम लहरे हुए है। इस कंपनी के फोन कई दशक से आज तक लोगों की पहली पसंद बने हुए है। कपनी बदलत समय के साथ अपने फोन में बदलाव करते आ रही है। अब इसके बीच HMD ने अपना एक सस्ता शानदार फीचर्स का फोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। HMD ने नोकिया के दो फोन HMD Arc और HMD Skyline Blue के नए Topaz एडिशन को ग्लोबल मार्केट में उतारा है। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

HMD Arc और HMD Skyline Blue

HMD Arc के स्पेसिफिकेशन

HMD Arc के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.52 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आती है, जिसका फ्रेम रेजलूशन 576 x 1,280 पिक्सल का है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलता है।यह फोन Android 14 Go एडिशन पर काम करता है।

HMD Arc का कैमरा

HMD Arc के कैमरे के बारे में बात करें तो स फोन में 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा। वही इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

HMD Skyline Blue Topaz Edition के फीचर्स

HMD Skyline Blue Topaz Edition के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में इसकी स्क्रीन 6.55 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। इस फोन के बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेकेण्डरी कैमरा और 50MP का तीसरा कैमरा दिया दिया गया है। वगी सेल्फी के लिए इसमें 50MP के सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। HMD का यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कीमत

HMD Arc की कीमत कंपनी के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नही किया गया है। वहीं, HMD Skyline Blue Topaz एडिशन के बेस 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत GBP 399 (लगभग 42,900 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट GBP 499 (लगभग 53,600 रुपये) में आता है।