नोकिया कंपनी पहले से ही सबकी भरोसेमंद कंपनी रही है। इस कंपनी के फोन मजबूत और टिकाऊ आते है। लेकिन अब जानकारी मिली है की नोकिया की ही पेरेंट कंपनी HMD भारत में अपना न्यू फोन लॉन्च करने वाली है। जो HMD Orka के नाम से जाना जायेगा। HMD Orka फोन नोकिया के फोन से ज्यादा मजबूत और फीचर्स से भरपूर होगा। HMD Orka के लॉन्च के पहले इसमें मिलने वाले फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए है। HMD Orka में मिलने वाले फीचर्स जान आप एक समय के लिए तो चौक जाएगे क्योंकि इसमें नोकिया से भी धांसू फीचर होने वाले है। इसमें मिलने वाला कैमरा हाई क्वालिटी का होने की उम्मीद है। आइये HMD Orka में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
HMD Orka Color
HMD Orka में मिलने वाले कलर की बात की जाए तो कंपनी इस फोन को तीन शानदार कलर के साथ पेश करने वाली है। इसमें आपको ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर देखने को मिल सकते है। जो आपको मनमोहित कर सकते है।
HMD Orka Camera
HMD Orka फोन में मिलने वाले कैमरा का भी खुलासा हो चूका है। ऐसा माना जा रहा है की इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जो आपकी चमचमाती हुई फोटो खीचके दे सकता है। इस फोन की एक ख़ास बात यह भी है की सेल्फी कैमरा भी हाई क्वालिटी के साथ मिलने वाला है। HMD Orka फोन में कंपनी 50MP का फ्रंट कैमरा देने वाली है। इस फोन में मिलने वाला कैमरा नोकिया के फोन में मिलने वाले कैमरा को टक्कर देने वाला होगा।
HMD Orka Display
HMD Orka फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 1080p रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी।
HMD Orka RAM & charging Support
HMD Orka फोन में 8 जीबी की रैम हो सकती है। इसमें मिलने वाली बैटरी का खुलासा नही हुआ है लेकिन बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
HMD Orka price
HMD Orka की अनुमानित कीमत भारत में 35,999 रूपये के करीब हो सकती है।