नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में OnePlus के फोन काफी पसंद किए जाते है। जिसमें इन दिनों मार्केट में 13 सीरिज का फोन काफी चर्चा में बना हुआ है। क्यो अभी हाल में कपंनी ने इसका टीचर रिलिज किया है। जिसमें OnePlus 13 सीरीज के इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है। यदि आप स फोन को खरीदना का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तो आइ जानते है इसकी कीमत के साथ फीचर्स के बारे में..

OnePlus 13 की कीमत

OnePlus 13 की कीमत के बारे में बात करें तो लीक हे खबर के अनुसार चीन में इस की कीमत 4699 युआन यानी 55,443 रुपये की हो सकती है. बता दें कि वनप्लस 12 की चीन में लॉन्च प्राइस 4,299 युआन यानी 50,714 रुपये थी। अब देखना है भारत में सकी कीमत कितनी बढ़ या घट सकती हैय़

OnePlus 13 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 13 के फीचर्स के बारे में बात करे तो यह फोन 24GB की रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड लेटेस्ट ColorOS 15 पर काम करता है. इस फोन में 2K रेजॉल्यूशन के साथ  X2 8T LTPO AMOLED क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।

OnePlus 13 फोन की बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। जो 50W की मैग्नेटिक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।इस फोन में 50MP कैमरा देखने को मिलता है।