नई दिल्ली। iPhone : जो लोग Apple के iPhoneका इस्तेमाल कर रहे है नके लिए यह कास खबर है कि कपंनी ने अपने कुछ पुराने iPhone मॉडलों का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है जिसके चलते उन म़ॉडल्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। और इसके अलावा इस कपंनी के जो फोन काफी पुराने हो गए है उन्हें काफी बड़े डिस्काउंट के साथ पेश करने का फैसला लिया है।

कंपनी की iPhone 16 सीरीज अभी हाल ही में लॉन्च हुई है। जिसको लोग बेहद पंद कर रहे है।16 सीरीज की बढ़ती डिमांड के बाद से लोग   iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, और iPhone 13 को नही खरीद रहे थे जिसके बाद से कपंनी ने इन्हें अपनी लिस्ट से हटा दिया है।

iPhone 16 सीरीज के बाद कौन से मॉडल्स उपलब्ध हैं?

Apple के iPhone 13 सहित iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का प्रोडेक्शन बंद करने के बाद अब आपको केवल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 और iPhone 16 Pro जैसे नए मॉडल्स ही देखने को मिलेगें।

पुराने iPhone मॉडल्स को मिलेंगे OS और सिक्योरिटी अपडेट

Apple के इन पुराने iPhone मॉडल्स के बंद हो जाने के बाद भी Apple नियमित रूप से पुराने मॉडल्स को सर्विस, सिक्योरिटी अपडेट्स और OS अपडेट देता रहेगा। इसका मतलब है कि iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर भी अपडेट्स जारी होते रहेंगे, जिससे उपयोगकर्ता इन फोन्स का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे और उन्हें नए फीचर्स मिलेंगे।