नई द‍िल्‍ली। भारत की दूरसंचार टेलीकॉम कंपनी  BSNL इन दिनों अपने ग्राहको को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक सेवाए दे रही है। जिसके साथ ही वो 15 जनवरी से अपनी एक खास सर्व‍िस सेवा को बंद करने जा रहा है। कपंनी के इस महत्वपूर्ण फैसले का असर उसके लाखों यूजर्स पर भी देखने को मिलेगा।

BSNL के लाखों यूजर्स पर होगा असर

दरअसल सरकारी दूरसंचार कंपनी अब अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार करने में लगी हुई है। जिसके लिए BSNL अपने यूजर्स को 4जी सेवा देने के साथ 3जी को बंद कर रही है। जिसके बाद अब यूजर्स अपने स‍िम कार्ड को अपग्रेड कर सकते है। कंपनी की ओर से नए 4जी सि‍म देन पर कोई शुल्‍क नहीं ल‍िया जाएगा।

3जी सेवा को किया बंद

बिहार टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल 15 जनवरी से 3जी सेवा को बंद करके राजधानी पटना समेत कई जिलों में 4जी की सेवा शुरू करने जा रही है।

4जी में अपग्रेड

यदि आप ब‍िहार के निवासी हैं और 3जी स‍िम का उपयोग कर रहे हैं तोआपके लिए यह खबर खास है क्योकि अब से आपका  3जी स‍िम पर डेटा काम करना बंद कर देगा।  हालांक‍ि आप इससे कॉल कर सकते हैं और कॉल र‍िसीव भी कर सकते हैं। लेक‍िन इंटरनेट की सेवा प्राप्त नही कर पाएगें। इसके लिए आपको स‍िम को 4G में अपग्रेड करना होगा। जिसके लिए बीएसएनएल 4G/5G सिम के ल‍िए कोई फीस नहीं ले रहा है। यानी आपको नया अपग्रेडेड स‍िम निःशुल्क म‍िल रहा है।