नई दिल्ली। यदि आप iPhone 16 को कम कीमत में खरीदने का सपना देख रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका सामने आया है क्योकि इस में ऐपल डेज सेल 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 5 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस  ईयर एंड सेल के तहत विजय सेल्स में आप iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और एयरपॉड्स को भारी भरकम  डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। यदि आप iPhone  को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है मिलने वाले ऑफर के बारे में..

दरअसल, विजय सेल्स इन दिनों iPhone  के फोन को कम कीमत पर बेच रही है. इसका फायदा उठाकर आप 32,900 रुपये की कीमत पर iPhone 13 खरीद सकते हैं।

इसके अलावा MacBook Air M3 13 पर भी तगड़ी डील चल रही है। जिसके तहत आप 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. विजय सेल्स से आप Apple Watch Series 8 को 19,999 रुपये, 9th Gen iPad को 23,990 रुपये और AirPods 3rd Gen को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

अब इस सभी के बीच iPhone 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1,06,900 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। जिसकी बाजर में कीमत 1,19,900 रुपये है. स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 1,03,900 रुपये में खरीद सकते हैं।