सस्ते में फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Lava Blaze Duo के साथ जा सकते है। लावा कंपनी भारत देश की देसी कंपनी मानी जाती है। पिछले कुछ सालो से देसी कंपनी चाइनिस कंपनी के स्मार्टफोन को बराबर की टक्कर दे रही है। कुछ दिनों पहले ही लावा ने अपना Lava Blaze Duo भारत में लॉन्च किया था। यह कंपनी का एक अनोखा फोन है जिसमे मेन डिस्प्ले के साथ साथ 1.58 इंच की छोटी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। अमेजन रिपब्लिक डे में Lava Blaze Duo ऑफर के साथ सेल हो रहा है। इस डबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को आप मात्र 14,999 रूपये में अपना बना सकते है।

Lava Blaze Duo Offer price

लॉन्च टाइम Lava Blaze Duo की प्राइस 18,999 रूपये थी। लेकिन अब यह डबल स्क्रीन वाला Lava Blaze Duo अमेजन पर मात्र 14,999 रूपये में सेल हो रहा है। यहां पर ग्राहकों को सीधा 4,000 रूपये का फ़्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस फोन को और सस्ते में खरीद सकते है। Lava Blaze Duo पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Lava Blaze Duo Features

Lava Blaze Duo में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। जो 1080X2400 पिक्सल रीजोलुशन और 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इस फोन के बैक साइड रियर कैमरा के पास में एक छोटी डिस्प्ले लगाई गई है। जो 1.58 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। प्रोसेसर के तौर पर Lava Blaze Duo में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

Lava Blaze Duo के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए गए है। जिसमे से 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। इस सस्ते फोन में कंपनी 5000 mAh की 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी ऑफर करती है।