माना की आज का दौर स्मार्टफोन का दौर है। हर किसी के पास आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगे। लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जो कीपैड फोन खरीदना पसंद करते है। स्मार्टफोन के मुकाबले कीपैड फोन थोड़े सेफ भी होते है। अगर आप सिर्फ कॉल के लिए फोन अपने पास रखते है तो कीपैड फोन बेस्ट हो सकते है। आज हम आपके लिए 1000 रूपये से भी कम में सेल हो रहे कीपैड फोन लेकर आये है।

Nokia 105 Classic

कीपैड फोन में आप Nokia 105 Classic फोन के साथ जा सकते है। इस फोन में UPI ट्रांजेक्शन करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें आपको FM रेडियो मिल जायेगा। Nokia 105 Classic की कीमत मात्र 999 रूपये है।

Lava Hero Shakti Dual Sim Keypad Mobile Phone

लावा का यह फोन शानदार कीपैड फोन माना जाता है। इसमें आपको 1.8 इंच की छोटू डिस्प्ले मिल जाएगी। इसमें आप दो सिमकार्ड यूज कर सकते है। इस फोन की कीमत मात्र 799 रूपये है। इस फोन को फुल चार्ज करने के बाद 2 दिन आराम से चल जायेगा।

HMD 105 Keypad

HMD 105 Keypad फोन फ़ीचर्स से भरपूर है। इसमें आपको UPI ट्रांजैक्शन करने का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा FM रेडियो भी दिया गया है। इस फोन की कीमत मात्र 999 रूपये है।

itel Ace 3 Shine

अगर आपको लंबी बैटरी वाला फोन चाहिए तो itel Ace 3 Shine कीपैड फोन के साथ जा सकते है। इसमें 1000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन फुल चार्ज होने के बाद 3 से 4 दिन चल सकता है। इस फोन की प्राइस मात्र 829 रूपये है।

अगर आप इनमे से कोई कीपैड फोन खरीदना चाहते है तो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कोमर्स वेबसाइट पर से खरीद सकते है। कीपैड फोन में यह चार फोन सबसे बेस्ट फोन माने जाते है।