King Cobra’s Nagmani: नागमणि के बारे में तो आप सब ने सुना होगा. पुरानी फिल्मों की कहानियों से लेकर आज यानी की कलयुग तक इसे दिखाया जाता है. यहाँ तक की कार्टून में भी नागमणि का सिलसिला शुरू हो चूका है. आप सब ने कहीं न कहीं नागमणि को लेकर कई सारी बातें सुनी होगी और देखी भी होगी. लेकिन क्या हो अगर ये बात सच हो? जी हाँ चौंकिए मत ये बात बिलकुल सच है. दरअसल अभी हाल ही में खबरें वायरल हो रही है वो खबरें नागमणि को लेकर है. जी हाँ नागमणि.

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर जो खबरें वायरल हो रही है वो खबर यह है की एक सांप के साथ काले नागमणि को देखा गया है. जी हाँ नागमणि को देखा गया है. साथ ही कहने को तो यह भी कहा जा रहा है की नागमणि किसी भी इक्छाधारी नाग या नागिन के पास होता है. इस वायरल वीडियो और खबर के बाद तो लगभग सभी लोग हैरान है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

जानिए सच

आपकी जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि काले सांप के पास चमकती हुई नागमणि को देखा गया है. इस खबर में देखा गया है उसमे बताया गया है कि जो भी सांप 100 साल पुराने होते है उनके सिर पर नागमणी होती है. लेकिन इन सभी बात को वैज्ञानिक ने झूठा बताया है. साथ ही चल रही नागमणि की बात को लेकर कई सारे लोगों का अलग अलग कहना है. कहा जा रहा है कि पुराने ग्रंथो में बृहत्संहिता वाराहमिहिर के द्वारा सापों में पाई जाने वाली नागमणी के बारे में बताया गया है. बता दे वाराहमिहिर एक बहुत ही पुराने विज्ञानी थे. उन्होंने ही बृहत्संहिता पुस्तक लिखी थी. दरअसल उन्होंने वाराहमिहिर ने सापों में पाई जाने वाली नागमणि को लेकर लिखा है. उन्होंने पुस्तक में लिखा है की मणी की तेज रोशनी के सामने कोई खड़ा भी नही हो सकता है.

बृहत्संहिता पुस्तक में बताया गया है कि जिसके पास भी नामगमणी होती है उसको कोई भी हरा नही सकता. बताया है की ऐसे सांप की उम्र 100 वर्ष से ज्यादा की आयु होती है. जिनके पास नागमणि होती है उनके पास धन की वर्षा हमेशा होती है. यही नहीं उन्हें कोई बीमारी छू तक नही सकती. लेकिन बात अगर अभी की करें तो आज के वैज्ञानिक ने इस बात को गलत बताया है. साथ ही वैज्ञानिक ने बताया है की सांप में कोई भी रत्न नही पाया जाता है.