Vivo Smartphones: अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे है तो विवो दे रहा है आपको सुनहेरा मौका. Vivo ने देश के लिए Vivo Republic Day Offer के नाम से एक सेल चला दी है जिसके तहत आपको vivo के रंग बदलने वाले फोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी इस सेल में Vivo की V और Y सीरीज पर भारी छूट दे रही है जिसमें Vivo V25, V25 Pro, Y35 और Y75 5G स्मार्टफोन शामिल है. इस खबर में आपको बताते है की विवो की इस सेल में आपको V और Y सीरीज कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Vivo V25 Pro डिस्काउंट ऑफर
Vivo ने अपनी Republic Day Sale को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से ओन कर दिया है जिसके जरिए आप विवो के इस फोन को भारी छूट के साथ अपने घर ला सकते है. अगर आप Republic Day Sale के तहत इस फोन को किसी बैंक कार्ड के जरिए लेते है तो आपको vivo V25 Pro पर 2,500 रुपये तक छूट दी जाएगी.
Vivo V25 Pro आपको दो ऑप्शन में मिलेगा 8जीबी, 128जीबी और 12GB, 256GB RAM. अगर आप 8, 128 वाला फोन लेते है तो आपको ये फोन 35,999 रूपये का मिलेगा लेकिन आपको Vivo Republic Day Sale के जरिए इस पर भारी छूट दी जा रही है जिसके तहत आपको ये फोन 27,999 रूपये का पड़ जाएगा.
अगर आप 12, 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन लेते है तो इसकी कीमत 39,999 रुपए है लेकिन vivo के ऑफर के तहत आपको ये 31,999 का पड़ेगा. दोनों स्टोरेज में आपको बैक पैनल में कलर चेंजिंग वाला मोड मिलेगा.
Vivo Y35 5G डिस्काउंट ऑफर
Vivo की Y सीरीज में से एक Vivo Y35 5G पर भी Vivo Republic Day Sale के तहत अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन में आपको 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसकी कीमत 18,499 रूपये की है लेकिन अगर आप इसको बैंक कार्ड से खरीदते है तो आपको 1000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.