नथिंग का CMF by Nothing Phone 1 फोन इसी साल भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। जब यह फोन भारत में लॉन्च हुआ था तब इसकी यूनिक डिजाइन की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी। काफी लोगो ने इस फोन को पसंद भी किया। लेकिन अब CMF by Nothing Phone 1 फोन लौन्चिंग डेट से काफी सस्ते में सेल हो रहा है। यानी की जब फोन लॉन्च हुआ था तब इसके प्राइस थोड़े हाई थे। लेकिन अब बहुत किफायती प्राइस के साथ CMF by Nothing Phone 1 सेल हो रहा है। लॉन्च होने के बाद फर्स्ट टाइम यह फोन इतना सस्ता हुआ है। आइये CMF by Nothing Phone 1 पर मिल रही ऑफर, प्राइस और फीचर्स के बारे में जान लेते है।

CMF by Nothing Phone 1 Discount Price

दरअसल जब CMF by Nothing Phone 1 लॉन्च हुआ था तब इसकी प्राइस 19,999 रूपये थे। लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 14,999 रूपये में लिस्टेड हुआ हुआ है। यांनी आपको पुरे 5,000 रूपये की बचत के साथ यह फोन मिल जाएगा। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करके भुगतान करते है तो CMF by Nothing Phone 1 पर 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा।

CMF by Nothing Phone 1 Features

CMF by Nothing Phone 1 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। CMF by Nothing Phone 1 के पीछे की साइड ड्युअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे से 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 एमपी का और कैमरा दिया गया है। फ्रंट में कंपनी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। बता दे की इसमें आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाएगी। CMF by Nothing Phone 1 फोन dimensity 7300 5G प्रोसेसर पर चलने वाला होगे। आप मात्र 528 रूपये की मंथली EMI पर CMF by Nothing Phone खरीद सकते है।