आज के दौर में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। यह दिनभर हमारे साथ रहता है और छोटे से लेकर बड़े हर काम के लिए इसका इस्तेमाल होता है। चाहे मूवी देखनी हो, इंटरनेट चलाना हो या ऑफिस का काम करना हो फोन हर जगह काम आता है। लेकिन लगातार इस्तेमाल से फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है और यह परेशानी बढ़ सकती है। अगर आपकी बैटरी तेजी से खत्म होती है। अच्छी खबर यह है कि कुछ आसान सेटिंग्स का इस्तेमाल करके आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।
फोन की बैटरी बचाने के आसान और असरदार तरीके
1. ऑटो ब्राइटनेस का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहते हैं कि बैटरी ज्यादा देर तक चले तो ऑटो ब्राइटनेस को ऑन करें। यह फीचर स्क्रीन की ब्राइटनेस को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करता है जिससे बैटरी की खपत कम होती है।
2. डार्क मोड को ऑन करें
अगर आपके फोन में डार्क मोड का ओप्शन है तो इसे तुरंत ऑन कर लें। डार्क मोड न सिर्फ आंखों को आराम देता है बल्कि बैटरी की खपत को भी काफी हद तक कम करता है खासकर AMOLED डिस्प्ले वाले फोन आँखों के लिए अच्छे माने जाते है।
3. बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
ऐसे ऐप्स जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं लेकिन बैकग्राउंड में चलते रहते हैं वह बैटरी को जल्द खत्म करते है। इन एप्स को बंद करके बैटरी तेजी से खत्म होने से बचाया जा सकता है।
4. लोकेशन सर्विस बंद करें
अगर आपको बार बार लोकेशन चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती है तो लोकेशन फीचर्स को बंद करके रखे। इसके अलावा बैकग्राउंड में चलने वाली लोकेशन, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स को भी बंद करें। इससे बैटरी की खपत काफी हद तक कम होगी।
5. ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करें
फोन की बैटरी को लंबे समय तक सही रखने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का यूज करें। नकली चार्जर बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और उसकी परफॉर्मेंस को खराब कर सकते हैं।