नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में आपने अभी तक Motorola, Lava, Vivo,जैसी दिग्गज कपंनियों के दो डिस्प्ले वाले फोन देखें होगे, लेकिन अब इसके बीच Doogee ने भी मार्केट में अपना S-सीरीज का पहला 5G-इनेबल्ड रग्ड फोन Doogee S200 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 10,100 एमएएच की बैटरी के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर भी देखने को मिलता है। यदि आप इस फोन की खरीदना चाहते है तो आइए जानते है फोन की खासियत के बारे में..
Doogee S200 के फीचर्स
Doogee S200 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस में फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस का पहला डिस्प्ले और 1.32 इंच का AMOLED वाला दूसरा रियर डिस्प्ले देखने को मिलता है, यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 32GB की रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है।
Doogee S200 फोन का कैमरा
Doogee S200 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 100MP का मेन रियर कैमरा. 20 मेगापिक्सेल का नाइट विजन कैमरा दिया गया है, वहीं इसमें 2 मेगापिक्सेल का तीसरा मैक्रो कैमरा Doogee S200 की बैटरी
Doogee S200 की बैटरी
Doogee S200 की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें10,100 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Doogee S200 की कीमत
Doogee S200 की कीमत के बारे में बात करें तो इसमें Amazon UK पर, इसकी कीमत £259.99 (करीब 28,300 रुपये) है, इसके अलावा अलग अलग मार्केट में इसकी कीमत अलग अलग रखी गई है।