Honor ने Honor Tab X9 के सक्सेसर के तौर पर Honor Tab X9 Pro लॉन्च कर दिया है। इसमें 8000 mAh से ज्यादा पावरफुल बैटरी होने वाली है। Honor Tab X9 Pro टैबलेट स्नैपड्रेगन 685 चिपसेट प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। इसमें कंपनी ने 11.5 इंच की बड़ी फुल एचडी LCD पैनल के साथ डिस्प्ले प्रदान की है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 2000X1200 पिक्सल रिजोल्यूशन सपोर्ट करती है। आइये Honor Tab X9 Pro की कीमत और इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है।

Honor Tablet X9 Pro specifications

Honor Tablet X9 Pro टैबलेट में 11.5 इंच की LCD पैनल के साथ डिस्प्ले दी गई है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसमें 400 निट्स की पीक brightenss दी गई है। Honor Tablet X9 Pro टैबलेट AI फीचर्स लैस होने वाला है AI फीचर्स में AI फेस चेंजिंग डिटेक्शन, AI ऑडियो नोट्स, मल्टी स्क्रीन कॉलेब्रेशन, पेरेंटल रिमोट कंट्रोल जैसे शानदार और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है।

Honor Tablet X9 Pro Processor

टैबलेट को फास्ट चलाने के लिए Honor Tablet X9 Pro टैबलेट में Snapdragon 685 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट Android 15 बेस और MagicOS 9.0 पर रन करने वाला होगा।

Honor Tablet X9 Pro camera Battery

Honor Tablet X9 Pro टैबलेट में 8MP क मेन और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 8300 mAh की 35W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी दी गई है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रोफोन, WiFi 5 का सपोर्ट, और Bluetooth 5.1 शामिल है।

Honor Tablet X9 Pro Price

Honor Tablet X9 Pro टैबलेट दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे 8GB/128GB वेरिएंट का प्राइस 1099 युआन (लगभग 12,800 रूपये) और 8GB/256GB वेरिएंट की प्राइस 1499 युआन (लगभग 17,500 रुपये) है। कंपनी ने Azure, Jade Dragon Snow, और Cangshan Gray तीन कलर ऑप्शन के साथ Honor Tablet X9 Pro टैबलेट पेश किया है।