रेडमी जल्द ही अपने सबसे दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Redmi K80 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो यह फोन इस साल की दूसरी छमाही में रेडमी का पहला फ्लैगशिप मॉडल बन सकता है। यह स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त बैटरी के साथ बाजार में धमाल मचाने वाला है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में K80 Ultra की कुछ खास जानकारी का खुलासा हुआ है। इसके अलावा एक टिप्स्टर ने इस फोन से जुड़ी कई अहम डिटेल्स भी लीक की हैं।

Redmi K80 Ultra Leak Features

टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक आने वाला Redmi K80 Ultra ग्लास बॉडी और मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आएगा। जहां तक फिंगरप्रिंट सेंसर की बात है रेडमी K70 अल्ट्रा में ऑप्टिकल-टाइप फिंगरप्रिंट सेंसर था वहीं K80 अल्ट्रा में यूजर्स को अल्ट्रासॉनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर सकता है।

Redmi K80 Ultra camera (Leak)

लीक्स के मुताबिक Redmi K80 Ultra में पेरिस्कोप कैमरा नहीं होगा क्योंकि इसे परफॉर्मेंस पर फोकस करके डिजाइन किया गया है। बैटरी के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक करेगा जिसकी क्षमता कम से कम 6500mAh हो सकती है और संभावना है कि यह 7000mAh से ज्यादा हो। डिजाइन में भी इसे K80 सीरीज के मौजूदा मॉडल्स जैसा रखा जा सकता है।

Redmi K80 Ultra other Features

Redmi K80 Ultra की लॉन्चिंग K70 Ultra से पहले जून या जुलाई 2025 में हो सकती है। इसमें Dimensity 9400 Plus चिपसेट होगा जो इसे इस चिप के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन बना सकता है। इसके एक हाई-एंड वर्जन की भी संभावना है जो स्पेशल एडिशन या 24GB+1TB वेरिएंट हो सकता है। डिजाइन में सुपर-थिन बेजेल्स और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ फ्लैट OLED पैनल होगा।