Vivo S19 Pro की गारंटी ने घमाशान मचा रखा है। इस फ़ोन में 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसका बैटरी बैकअप अच्छा होने के कारण यह 2 दिन आराम से चल जाता है। फ़ोन का कैमरा भी अन्य के मुकाबले बेहद अच्छा है। 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ही इसमें अन्य फीचर्स भी कमाल हैं। Vivo के फ़ोन का मुकाबला सैमसंग भी नहीं कर पा रहा। ओप्पो के फ़ोन भी बिकना अब कम हो गए हैं।

Vivo S19 Pro Display

फ़ोन में सबसे पहली चीज देखने के लिए बड़ी डिस्प्ले का होना जरुरी है। इस 5G स्मार्टफोन में आपको मूवी देखने और खेलने के लिए बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसको बेहद मजबूत बनाया गया है। tazahindisamachar.com स्क्रीन की साइज 6.78 इंच है और यह 1260×2800 पिक्सल की मस्त फोटो बनाती है। फ़ोन की डिस्प्ले में आपको आँखों का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

Vivo S19 Pro Camera

वीवो के Vivo S19 Pro मॉडल में 5G सेगमेंट का बेहद अच्छा कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। एक कैमरा 200 मेगा पिक्सल और 18MP एवं 6MP मेगापिक्सल के अन्य दो कैमरे भी दिए गए हैं। लड़कियों के लिए सेल्फी बहुत जरुरी है। 32MP मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सेल्फी सबसे अच्छी आती है। फ़ोन में धांसू बैटरी बैकअप के रूप में 6500mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo S19 Pro Features

वीवो के Vivo S19 Pro फोन में आपको दो वेरिएंट मिल रहे हैं। स्टोरेज के रूप में 128GB ROM दिया गया है। पहला रैम वेरिएंट 6GB और दूसरा 8GB रैम है। यह मोबाइल 5G होने के साथ ही एंड्राइड 13 पर काम कर रहा है। इस फ़ोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाना है।

नोट :- मोबाइल अभी लॉन्च हुआ नहीं है। अभी तक जो भी फीचर्स बताए जा रहे हैं, यह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है। कितने सही है और कितने गलत, इनकी पुष्टि tazahindisamachar.com नहीं करता।