iQOO लवर्स के लिए खुशखबरी! कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वो अपने दो नए स्मार्टफोन iQOO Z10x और iQOO Z10 को एक साथ 11 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं, iQOO Z10x का तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है, जिससे इसके डिज़ाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशंस का भी पता चल गया है। बीते हफ्ते कंपनी ने ये भी बताया था कि iQOO Z10 में 7,300mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और ये भी 11 अप्रैल को ही लॉन्च होगा। अमेजन पर मौजूद माइक्रोसाइट से इन दोनों फोन्स के डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में काफी जानकारी मिल गई है। तो चलिए, iQOO Z10x और iQOO Z10 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Z10 और iQOO Z10x की संभावित कीमत
आपको याद दिला दें कि iQOO Z9x को भारत में पिछले साल अप्रैल 2024 में 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि iQOO Z10x भी इसी कीमत के आसपास देश में एंट्री करेगा। वहीं, iQOO Z10 की कीमत भारत में 22,000 रुपये से कम हो सकती है।
iQOO Z10x के संभावित स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z10x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 (MediaTek Dimensity 7300) प्रोसेसर के साथ 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि Z10x इस कीमत में सबसे तेज फोन होगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी का कहना है कि फोन को AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 7.2 लाख से ज्यादा पॉइंट्स मिले हैं। Z10x में रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड है जिसके अंदर रिंग एलईडी फ्लैश दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Z10x के कैमरा स्पेसिफिकेशंस को कंफर्म नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये फोन I2404 मॉडल नंबर वाला होगा और इसमें 8GB रैम और एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। iQOO Z10x पिछले साल आए iQOO Z9x का अपग्रेड होगा।
iQOO Z10 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 (Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3) चिप और 7,300mAh की दमदार बैटरी होगी। iQOO Z10 में राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। Z10 में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा और लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक होगी। फोन में 7,300mAh की बैटरी होगी जो कि 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये फोन दो कलर ऑप्शन्स ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक में उपलब्ध होगा।