Nokia 7610: पुरानी यादों को ताजा करने के लिए नोकिया ने चला है तुरुप का इक्का। Nokia का कंपनी के मोबाइल आज से 20 साल पहले सबसे ज्यादा देखने को मिलते थे। उस समय इनकमिंग पर भी पैसे लगते थे। मोबाइल भी महंगे होते थे और उनको रख पाना भी मुश्किल होता था। आज के जमाने में इतने सस्ते फ़ोन और फ्री इनकमिंग सेवा। इंटरनेट चलाने के लिए नोकिया के बड़े मोबाइल को काम में लेते थे। Nokia ने Nokia 7610 लॉन्चिंग के साथ ही लोगों को पुरानी यादें ताज़ा करवा दी।
नोकिया मोबाइल में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल का नाम है 1100 और 1110i फ़ोन। उस जमाने में 2G हुआ करता था। इंटरनेट जैसी सुविधा का नाम ही नहीं होता था। इंटरनेट चलाने के लिए कंप्यूटर काम में लेना पड़ता था। इंटरनेट relience के आर वर्ड पर चलता था। नोकिया ने अपने पुराने मॉडल को फिर से उतारकर आपकी यादों को भी ताजा कर दिया है।
लेकिन नोकिया का एक पुराना लेजेंड फोन एक बार फिर नए अवतार में भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन का नाम है Nokia 7610 Pro Max। यह एक फीचर रिच होने होने वाला है जो कि हर किसी के बजट में भी होने वाला है। चलिए इस फोन के बारे में और डिटेल्स जानते हैं-
Nokia 7610 Features
फीचर्स की बात करें तो यह एक Key-Pad फोन होने वाला है, लेकिन इसके बावजूद भी यह एक फीचर लोडेड फोन होने वाला है। जिसमें आपको भरपूर मात्रा में फीचर्स मिलने वाले हैं। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2.1 इंच का 178*208px रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में हमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
Nokia 7610 camera
इस फोन के कैमरा की बात करें तो इस फोन में हमें 1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। वही बैटरी की बात करें तो इस फोन में हमें 900mah की बैटरी देखने को मिलेगी।
Nokia 7610 Price
कीमत की बात करें तो यह फोन काफी किफायती होने वाला है। इस फोन की कीमत 4499 रुपए होने वाली है।