Nokia Play 2 Max 5G: नोकिया ने पहले की ही तरह लम्बी बैटरी चलने वाले फ़ोन को मार्केट में उतारा है। बैटरी बैकअप से दुनिया परेशां है। क्योंकि मोबाइल तो एक से बढ़कर एक मिल जाते हैं, लेकिन बैटरी उनकी सिर्फ एक दिन भी नहीं चल पाती। दिन में 2 बार मोबाइल को चार्ज कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होता। Nokia Play 2 Max 5G स्मार्टफोन में लंबा बैटरी बैकअप वाली 8000mAh कि बैटरी लगाई है। पुराने नोकिया मॉडल में भी २ से 3 दिन तक बैटरी चलती थी।
Nokia Play 2 Max 5G features
Nokia Play 2 Max 5G में आपको 6.7-Inch Super AMOLED With A 4K डिस्प्ले दी गई है। Corning Gorilla Glass 6 Protection भी आपको इसमें मिल रहा है। मोबाइल के प्रोसेसर में आपको Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। Latest Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल रहा है।
अब अगर मोबाइल की रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 10GB/ 12GB/ 16GB RAM का विकल्प देखने को मिल जाएगा और वही इसके इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसके अंदर आपको 128GB/ 256GB/ 512GB Of Internal Storage देखने को मिल सकता है इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगा हुआ है जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं !
Nokia Play 2 Max Camera
मोबाइल के कैमरे बारे में बात करे तो यह पीछे की ओर चार कैमरा से लैस है जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP मेगापिक्सल का है इसके अलावा इसमें दूसरा कैमरा 16MP मेगापिक्सल का और 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मेगापिक्सल का Depth कैमरा लगाया गया है वही मोबाइल के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 32MP मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है !
Nokia Play 2 Max Battery
अगर मोबाइल की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 8000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा रही है।