शाओमी इन दिनों अपने Xiaomi Civi 5 Pro फोन पर काम कर रहा है। आने वाले दिनों में यह फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। दरअसल इस साल मार्च में कंपनी ने Xiaomi Civi 4 Pro लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा सकता है की अगले साल मार्च में ही Xiaomi Civi 5 Pro फोन लॉन्च हो सकता है। अब Xiaomi Civi 5 Pro के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए है। आइये इस फोन के लीक हुए कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Xiaomi Civi 5 Pro Specifications (संभवित)
Xiaomi Civi 5 Pro फोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो इसमें क्वाड-कर्व डिस्प्ले होने की उम्मीद है। जो इसके लुक को चारचाँद लगाने वाले है। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 1.5K रीजोलुशन प्रदान करेगी। Xiaomi Civi 5 Pro फोन की डिस्प्ले पर पंच होल होगा। इसके फ्रंट में दो फेसिंग कैमरा होगे। यह फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi Civi 5 Pro फोन में प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रेगन 8 एस एलीट प्रोसेसर हो सकता है। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो Xiaomi Civi 5 Pro फोन में 5000 mAh की बैटरी हो सकती है। इस फोन में मिलने वाले कैमरा के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है। उम्मीद है की आने वाले दिनों में Xiaomi Civi 5 Pro फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स का खुलासा होगा।
Xiaomi Civi 5 Pro launch date
Xiaomi Civi 5 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा नही हुआ है। इन दिनों Xiaomi Civi 5 Pro फोन पर कंपनी काम कर रही है। माना जा रहा है की अगले साल मार्च तक यह फोन मार्केट में लॉन्च हो सकता है। Xiaomi Civi 5 Pro फोन की और वेरिएंट के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नही हुई है। आगामी दिनों में Xiaomi Civi 5 Pro फोन की कीमत और वेरिएंट से भी पर्दा उठेगा।