Redmi 14C 5G स्मार्टफोन ने इसी साल जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में कदम रखा था और अब 10 जनवरी से इसकी पहली सेल शुरू हो गई है। इस सेल में आपको फोन पर शानदार डिस्काउंट मिल सकता है। यह फोन Amazon ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा। Redmi 14C में 128GB तक की स्टोरेज क्षमता है और यह विभिन्न वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके शानदार ऑफर्स के बारे में।

Redmi 14C 5G First Sale in India

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 10 जनवरी 2025 से दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। इस फोन को आप अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं। इसके तीन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 9,999 रूपये में मिलेगा। जबकि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रूपये में उपलब्ध है। फोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रूपये में मिलेगा। स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंग Stargaze Black, Stardust Purple और Starlight Blue में मिल जायेगा।

Redmi 14C 5G Specifications

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में आपको 6.88 इंच का शानदार HD+ डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन पावरफुल 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है और Xiaomi के Hyper OS पर ऑपरेट होता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज की क्षमता है जिससे आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और ज्यादा स्पेस मिलता है।

Redmi 14C 5G Battery

इस स्मार्टफोन को बैकअप देने के लिए इसमें 5160mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट है। इसके साथ कंपनी 33W का चार्जर भी दे रही है।

Redmi 14C 5G camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप ह  जो शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। वॉटर और डस्ट प्रूफ के लिए फोन को IP52 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी है।