इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन के साथ साथ फोल्डेबल फोन भी धूम मचा रहा है। फोल्डेबल फोन में सैमसंग कंपनी अव्वल मानी जाती है। SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G कंपनी का प्रीमियम और स्टायलिश फोल्डेबल फोन है। इन दिनों SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G फोन पर तगड़ा ऑफर चल रहा है। लॉन्च टाइम से काफी सस्ते में अब यह फोन सेल होने के लिए रखा गया है। इसमें आपको 42,000 से भी ज्यादा की बचत हो सकती है। आइये इस फोन पर मिल रही ऑफर पर एक नजर डाल लेते है।

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G Offer price

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G फोन जो की 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इन दिनों इस फोन के भाव टूट के मानो बिखर चुके है। लॉन्च के टाइम इस फोन की प्राइस 1 लाख के पार यानी की 1,01,999 रूपये थी। लेकिन अब फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज के चलते मात्र 59,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। यानी की पुरे 41% ऑफ़ के साथ 42,000 रूपये का फ़्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नही ऑफर और भी चल रही है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड या चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो इस फोन की प्राइस और भी कम हो जाएगी। आप मंथली 2,110 रूपये की EMI पर भी यह फोन खरीद सकते है।

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G Fatures

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G फोन में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। इसके बैक साइड मेन कैमरा 12MP+12MP के दिए गए है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G फोन क्वालकोम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो 3700 mAh की पावरफुल जल्दी चार्ज हो जाने वाली बैटरी दी गई है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर मिल रही ऑफर का लाभ ले और सस्ते में SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G फोन के मालिक बने।