नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD का फोन इन दिनों फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ सेल हो रहा है। HMD कंपनी स्टायलिश लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन टेक मार्केट में लॉन्च करती है। HMD का HMD Crest Max 5G फोन कंपनी का प्रीमियम फोन है। इस फोन पर कंपनी इन दिनों तगड़ा छुट दे रही है। यह फोन आपको 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिल जायेगा। आइये HMD Crest Max 5G फोन पर मिल रही ऑफर और फीचर्स के बारे में जान लेते है।
HMD Crest Max 5G price
HMD Crest Max 5G फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की फ्लिपकार्ट पर प्राइस 22,499 रूपये है। लेकिन अब ऑफर के चलते मात्र 17,499 रूपये में लिस्टेड हुआ है। यानी की आपको सीधे 5,000 रूपये का फ़्लैट डिस्काउंट मिल जायेगा। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते है तो 5% का अतरिक्त डिस्काउंट मिल जायेगा। आप मंथली 616 रूपये की EMI पर भी HMD Crest Max 5G खरीद सकते है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो 1,000 रूपये का बैंक डिस्काउंट मिल जायेगा।
HMD Crest Max 5G Features
HMD Crest Max 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो कीमत के मुकाबले इसमें फीचर्स काफी दमदार मिलने वाले है। HMD Crest Max 5G फोन में 8 जीबी रैम दी गई है और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में आपको बड़ी 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। HMD Crest Max 5G फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो फुल चार्ज होने के बाद 18 घंटे तक चलने की क्षमता रखता है। अगर आप HMD Crest Max 5G फोन खरीदना चाहते है तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस फोन पर मिल रही ऑफर का लाभ ले।