कल 7 जनवरी को वनप्लस का फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 लॉन्च होने वाला है। लेकिन इससे पहले फ्लिपकार्ट पर OnePlus 12 को भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फ्लैगशिप फोन को अब लॉन्च प्राइस से 5100 रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और यह ऑफर बिना किसी शर्त के मिल रहा है। अगर आप OnePlus 12 को कम कीमत में खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो यह एक बेहतरीन मौका है। आइए अब हम आपको विस्तार से बताते हैं OnePlus 12 पर मिलने वाले इस खास डिस्काउंट ऑफर के बारे में।

Biggest discount on OnePlus 12

फ्लिपकार्ट पर OnePlus 12 स्मार्टफोन का 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 59,899 रुपये में उपलब्ध है। जबकि इसकी लॉन्च कीमत 64,999 रुपये थी। इसका मतलब है कि आप इस फोन पर 5100 रुपये की सीधी छूट पा सकते हैं बिना किसी शर्त के। इसके अलावा अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा। साथ ही नो-कास्ट EMI का भी ऑप्शन उपलब्ध है जिससे आप अपनी खरीदारी को और भी किफायती बना सकते हैं। हालांकि फिलहाल फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध नहीं है।

OnePlus 12 Phone top Features

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में 6.82 इंच की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस है। इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सिक्योर किया गया है। इसमें 5400mAh बैटरी है साथ ही 100W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन में लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। कैमरा सेटअप में 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP वाइड एंगल और 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस ऑफर का लाभ उठाये।