पिछले कुछ समय से Google Pixel 9a सोशल मिडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि लोग अब इस फोन की डिमांड कर रहे है। Google Pixel 9a फोन गूगल का प्रीमियम फोन माना जाता है और यह कुछ यूनिक डिजाइन के साथ ही पेश होता है। Google Pixel 9a में Google Pixel के मुकबाले तगड़े फीचर्स होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है की Google Pixel की जगह आपको Google Pixel 9a ही खरीदना चाहिए। वैसे तो कुछ मिडिया रिपोर्ट से यह जानने को मिला है की मार्च 2025 में Google Pixel 9a लॉन्च हो सकता है। लेकिन इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स और कलर के खुलासे हो चुके है। आइये इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Google Pixel 9a storage
Google Pixel 9a में मिलने वाले स्टोरेज से पर्दा उठ चूका है। बताया जा रहा ही की Google Pixel 9a फोन 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।
Google Pixel 9a Features
Google Pixel 9a में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.285 इंच की 1080X2424 रीजोलुशन वाली डिस्प्ले होगी। इसकी brightenss को 2700 निट्स पिक तक बढ़ाया जा सकता है। यानी की धुप में भी इसकी डिस्प्ले क्लियर दिखेगी। इसमें मिलने वाले कैमरा की बात की जाए तो 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें 13 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 9a Battery
Google Pixel 9a फोन में 5100 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। जो 23W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। यह फोन चार कलर ऑप्शन ओब्सिडियन, पोर्सेलेन, आइरिस और पीओनी के साथ लॉन्च हो सकता है।
Google Pixel 9a price
Google Pixel 9a की अनुमानित कीमत 42,300 रूपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 46,500 रूपये के करीब हो सकती है।