वीवो (Vivo) का एकदम लेटेस्ट और बजट में आने वाला 5G स्मार्टफोन Vivo T4x 5G अब सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इस फोन को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था, और अब आप इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ये वीवो की T-सीरीज का फोन है, जो 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में आता है। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी पूरे 6500mAh की दमदार बैटरी!

ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 50MP के AI कैमरा और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें IP64 की रेटिंग भी दी गई है। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे खास फीचर्स के बारे में…

कितनी है कीमत और क्या है सेल ऑफर?

वीवो का ये फोन आपको तीन अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। इसके बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत ₹13,999 है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹14,999 है। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए, तो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹16,999 में मिलेगा।

आप इन सभी वेरिएंट्स को दो शानदार रंगों में खरीद सकते हैं – Pronto Purple और Marine Blue। सबसे अच्छी बात ये है कि इस स्मार्टफोन पर आपको सीधे ₹1000 का डिस्काउंट मिल रहा है! आप इस फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।

Vivo T4x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T4x 5G में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि काफी पावरफुल है। ये स्मार्टफोन 6GB रैम और 8GB रैम के ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो इसके पीछे 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने सामने की तरफ 8MP का कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा।