नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में कई बड़ी दिग्गज कपंनियो के फोन के बीच HMD ने भी अपना शानदार फोन ग्लोबल मार्केट में HMD Key के नाम से पेश किया है। कपंनी का नया फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर काम करता है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत के बारे में विस्तार से ..
HMD Key की कीमत
HMD Key की कीमत के बारे में बात करें को इसकी कीमत यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में GBP 59 (लगभग 6,300 रुपये) के करीब की तय की गई है। और भारत में सकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
HMD Key के फीचर्स
HMD Key के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.52 इंच की बड़े डिस्प्ले के साथ दी गई है, जिसका फ्रेम रेजोल्यूशन 576 x 1,280 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz, का देखने को मिलता है। इसमें 2GB रैम के साथ और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर काम करता है।
HMD Key की बैटरी
HMD Key की बैटरी के बारे में बात करे तो इस पोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
HMD Key का कैमरा
HMD Key के कैमरे के बारे में बात बात करें तो इस फोन में एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।