एचएमडी ने चुपके से अपना एक न्यू एंट्री लेवल फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन का नाम Arc रखा है। दरअसल HMD Arc फोन के लॉन्च के बारे में कंपनी ने कोई भी घोषणा नही की और यह फोन लॉन्च कर दिया गया है। बताया जा रहा है की HMD Arc में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें प्रोसेसर भी गजब का प्रदान किया गया है। आइये इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।

HMD Arc Features

HMD Arc फोन में कंपनी ने 6.52 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी है। जो 1280X576 का रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 60 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। HMD Arc में brightness को 460 निट्स पिक तो बढाया जा सकता है। HMD Arc फोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कंपनी ने UNISOC 9863A चिपसेट प्रोसेसर दिया है।

HMD Arc camera

HMD Arc में बैक साइड ड्युअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे से 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 5 एमपी का दिया गया है।

HMD Arc Bettary

HMD Arc फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इस फोन को IP54 रेटिंग मिली है। दरअसल HMD Arc फोन भारत में नही बल्कि थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। वहां की पॉपुलर वेबसाइट से HMD Arc फोन के बारे में जानकारी मिली है। फिलहाल HMD Arc फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नही हुआ है। आगामी दिनों में HMD Arc फोन की कीमत के बारे में भी खुलासा होगा। कंपनी भारत में अपना न्यू एंट्री लेवल HMD Arc फोन लॉन्च करेगी या नही इस बारे में कोई खुलासा नही हुआ है। लेकिन उम्मीद है की कंपनी ग्लोबल मार्केट में HMD Arc फोन लॉन्च कर सकती है।