ऑनर (Honor) कंपनी ने भारत में वापसी तो कर ली है, लेकिन अभी यहां उनके बहुत कम मोबाइल ही मिल रहे हैं। कुछ समय पहले Honor X9c शॉपिंग साइट अमेजन पर टीज़ हुआ था, लेकिन उसकी लॉन्च डेट का अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच, ऑनर ने ग्लोबल मार्केट में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने HONOR 400 Lite 5G फोन पेश किया है, जो 108MP कैमरा और एक खास AI कैमरा बटन के साथ आया है।
HONOR 400 Lite 5G की कीमत
ऑनर 400 लाइट 5G फोन फिलहाल एक ही वेरिएंट में आया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल की ग्लोबल कीमत 299 यूरो है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 29,100 रुपये होती है। ये मोबाइल अभी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां इसे मार्स ग्रीन, वेलवेट ब्लैक और वेलवेट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।
HONOR 400 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स:
6.7 इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले (2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन), 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स ब्राइटनेस। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी भी है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (6nm फेब्रिकेशन पर बना, 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड)। ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 GPU।
रैम और स्टोरेज: 8GB रैम और 256GB स्टोरेज।
कैमरा
डुअल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर (f/1.75 अपर्चर) और 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल + डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जिसके साथ सेल्फी लाइट भी है। इसमें iPhone 16 की तरह AI कैमरा बटन भी दिया गया है।
बैटरी
5,230mAh की बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 15 आधारित MagicOS 9।
फैक्ट चेक:
ऑनर ने ग्लोबली HONOR 400 Lite 5G लॉन्च किया है, जिसमें 108MP कैमरा, 6.7 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत लगभग ₹29,100 है और ये फिलहाल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में उपलब्ध है। इसमें 5,230mAh की बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।