ऑनर कंपनी आने वाले दिनों में अपना स्टाइलिश डिजाइन वाला Honor Magic 7 RSR Porsche Design लॉन्च करने वाला है. यह फोन पोर्शे डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने खुद बताया है की 23 दिसंबर के दिन इस फोन को चीन में एक इवेंट में पेश किया जायेगा. इस फोन के लॉन्च होने के पहले ही इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है. आइये इस फोन में मिल रहे कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है.

Honor Magic 7 RSR Features

Honor Magic 7 RSR फोन पोर्शे डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला है. इस फोन में ग्राहकों को एक यूनिक डिजाइन देखने को मिलने वाली है. फोन का लुक इसमें मिलने वाले फीचर्स से ख़ास होने वाला है. यह एक लग्जरी लुक के साथ लोगो के बीच लॉन्च होगा. इसमें कंपनी 6.8 इंच की बड़ी OLED 2K रीजोलुशन वाली डिस्प्ले प्रदान करने वाली है. जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी.

Honor Magic 7 RSR camera

Honor Magic 7 RSR में मिलने वाले कुछ कैमरा आदि के बारे में भी जानकारी मिली है. माना जा रहा है की इस फोन में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. इसके अलावा 50 एमपी के अन्य कैमरा सेटअप दिए गए है. कंपनी इसमें स्नैपड्रेगन 8 एलीट चिपसेट वाला लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर देने वाली है.

Honor Magic 7 RSR Battery

Honor Magic 7 RSR फोन में 5850 mAh की बैटरी होगी. जो 100W वायर्ड चार्ज के साथ और 80W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है. इस फोन को IP68/68 रेंटिंग मिला हुआ है.

Honor Magic 7 RSR price

Honor Magic 7 RSR फोन की प्राइस के बारे में कोई खुलासा नही हुआ है. लेकिन कंपनी इसका प्री-ऑर्डर 100 युआन (लगभग 1165 रूपये) से शुरू करने वाली है. फिलहाल Honor Magic 7 RSR फोन के बारे में कंपनी ने इतना ही खुलासा हुआ है.