नई दिल्ली।  देश के फोन बाजार में Honor ने X की कई सीरिज उतार दी है अब वो अपनी X50 सीरीज को पेश करने के बाद 60 सीरिज को  उतारने जा रहा है। जिसका इंततार यूजर्स भी बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। जुलाई 2023 में पेश की गई Honor X50 को लोगों ने तना पसंद किया था कि इसके लॉच होने के 15 महीने से भी कम समय में 15 मिलियन से अधिक यूनिट्स की सेल की गई थी। अब इसकी जगह लेने के लिए Honor X60  पेश होने जा रहा है आइए जानते है फोन के फीचर्स के साथ कीमत के बारे में..

Honor X60 के फीचर्स

Honor X60 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ होगी। जो120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।  इस फोन में 12GB की वर्चुअल रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। यह फोन  एड्रॉयड 14-आधारित है।

 Honor X60 का कैमरा

Honor X60 के कैमरे की बात करें तो इसमें 108-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। Honor X60 में 5,800mAh की बैटरी हो सकती है।

Honor X60 सीरीज की लॉन्च डेट

Honor X60 सीरीज की लॉन्चिग को लेकर खुलासा कर दिया गया है। इस सीरीज को अक्टूबर महीने में 16 तारीख को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को पेश करने के साथ ऑनर तीन मॉडल और लॉन्च कर सकता है।