iPhone 17 सीरीज को लेकर लगातार लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं। अब एक नए लीक में iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro के साइज का अंतर दिखाया गया है, जिसमें आने वाला 17 Air बेहद पतला नजर आ रहा है। अगर ये जानकारी सच साबित होती है, तो iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है!

iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro

ये लीक हुई तस्वीर टिपस्टर Majin Bu ने एक्स (X) प्लेटफार्म पर शेयर की है। ऐसा लग रहा है कि ये iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air के 3D-प्रिंटेड मॉडल हैं। खास बात ये है कि इन मॉडलों को इस तरह से रखा गया है कि दोनों फोंस की मोटाई साफ-साफ दिखाई दे रही है। iPhone 17 Air को पहले से ही एक पतला स्मार्टफोन माना जा रहा है और लीक में ये iPhone 17 Pro की लगभग आधी मोटाई का दिख रहा है।
तस्वीर में दोनों फोन को साथ रखने से ये अंतर बहुत आसानी से देखा जा सकता है।
लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी, जो इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बना देगी। ये तो iPhone 6 (जिसकी मोटाई 6.9mm थी) से भी पतला होगा!
पतले डिज़ाइन के साथ नया कैमरा भी:

सिर्फ पतला डिज़ाइन ही नहीं, iPhone 17 Air में आपको एक नया कैमरा डिज़ाइन भी देखने को मिल सकता है। लीक हुई तस्वीरों में एक बड़ा पिल-शेप का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है, जो कुछ हद तक Google Pixel 9 जैसा लग रहा है। हालांकि, फाइनल डिज़ाइन में ये कैसा दिखेगा, इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।

iPhone 17 Air Full Details

  • iPhone 17 Air की लंबाई 163mm और चौड़ाई 77.6mm हो सकती है।
  • इसमें 6.9 इंच का LTPO सुपर रेटिना डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें डायनामिक आइलैंड नॉच होगा। ये
  • डिस्प्ले iPhone 17 Pro Max जैसा बताया जा रहा है।
  • iPhone 17 Air में एक्शन बटन होने की संभावना है, जिसके साथ वॉल्यूम रॉकर कीज़ बाईं तरफ और पावर बटन दाईं तरफ होगा।
  • iPhone 17 Air के लॉन्च होने की उम्मीद इस साल सितंबर के आसपास है।
  • ये iPhone 17 सीरीज का चौथा मॉडल हो सकता है या फिर iPhone 17 Plus की जगह ले सकता है।

Apple इसे भारत में भी लॉन्च कर सकता है।