Huawei Nova 13i को चुनिंदा मार्केट्स में चुपचाप लॉन्च किया गया है और इसे मेक्सिको और म्यांमार के ई-स्टोर पर लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 680 चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Android-बेस्ड EMUI 14.2 मिलेगा। Nova 13 सीरीज में वेनिला और Pro मॉडल दोनों उपलब्ध हैं जिनमें Pro मॉडल चीन में बिक रहा है।
Huawei Nova 13i price And availability
Huawei Nova 13i को अब मेक्सिको और म्यांमार के ई-स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। मेक्सिको में इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत MXN 5999 (लगभग 25,200 रुपये) रखी गई है। जबकि म्यांमार में यह MYR 1299 (करीब 24,700 रुपये) का मिलेगा। यह स्मार्टफोन 8GB+128GB वेरिएंट में भी आता है लेकिन इसकी कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फोन व्हाइट और ब्लू रंगों में उपलब्ध है।
Huawei Nova 13i Camera
Huawei Nova 13i में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 108MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में होल-पंच कटआउट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
Huawei Nova 13i Display And Processor
Huawei Nova 13i Android बेस्ड EMUI 14.2 पर चलता है जो यूजर को एक स्मूथ और फ्लूड एक्सपीरियंस देता है। इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का एक्स्पीरियंस और भी बेहतर होता है। इसके अलावा इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी है जो स्क्रीन पर जरूरी जानकारी दिखाता है। फोन में Qualcomm का Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है इसमें 8GB रैम और 256GB का तगड़ा स्टोरेज है।
Huawei Nova 13i Battery
Huawei के नए स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह एक 4G स्मार्टफोन है जिसमें NFC और Type-C पोर्ट भी मिलता है। इसका वजन 199 ग्राम मोटाई 8.4mm है।