अगर आप स्मार्टफोन की कीमत में कोई टैब लेने के बारे में सोच रहे है। तो पोको का POCO Pad 5G टैब आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इन दिनों पोको का POCO Pad 5G टैब काफी सस्ते में सेल हो रहा है। इस टैबलेट पर आपको सीधे 9,000 की बचत हो जाएगी। इतना ही नहीं POCO Pad 5G टैबलेट पर बैंक ऑफर भी चल रहे है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस टैब को और भी सस्ते में खरीद सकते है। आइये POCO Pad 5G टैब पर मिल रही ऑफर और फीचर्स के बारे में जान लेते है।

POCO Pad 5G Flipkart Offer Price

POCO Pad 5G टैब पर ऑफर का लाभ लेना है तो फ्लिपकार्ट पर से खरीदना होगा। दरअसल इस टैब की प्राइस 30,999 रूपये है लेकिन ऑफर के चलते मात्र 21,999 रूपये में सेल हो रहा है। यानी की आपको सीधे 9,000 रूपये का फ़्लैट डिस्काउंट मिल जायेगा। इस टैब पर इन दिनों पुरे 29% की छुट दी जा रही है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI या पेमेंट करवाते है तो 1000 रूपये का अतिरक्त डिस्काउंट मिल जायेगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का डिस्काउंट और मिल जायेगा।

POCO Pad 5G Featured

POCO Pad 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 12.1 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। इस टैब में 8 जीबी की 128 जीबी का स्टोरेज होगा। लेकिन एक ख़ास बात यह भी है की 1.5 TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8 एमपी का होगा। POCO Pad 5G टैब में सबसे धांसू 10,000 mAh की लिथियम आयोन बैटरी दी गई है। यह टैब स्नैपड्रेगन 7 जनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। आप 3667 की मंथली EMI पर भी POCO Pad 5G टैब खरीद सकते है।