Apple iPhone: स्मार्टफोन खरीदने के लिए आप भळे ही दमदार फीचर्स के फोन खरीद लें लेकिन यदि फोन की बैटरी ही काम ना करें तो आपको मंहगे से मंहगे फोन भी शून्य नजर आते है। फोन को चार्ज करना एक बड़ी समस्या है। अक्सर देखा जाता है कि कि iPhone जैसे मंहगे फोन काफी धीमी रफ्तार के साथ चार्ज होते है। ऐसे में आपके कई काम अधर पर लटके रह जाते है। यदि आपके iPhone फोन में भी इसी तरह की समस्या देखने को मिल रही है तो हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे है जिससे अपनाकर आप फोन को मिनटों में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Original चार्जर का इस्तेमाल करें
यदि आपका iPhone चार्ज करने में परेशानी कर रहा है तो इसके लिए आप इसका ऑरिजिनल चार्जर और केबल खरीद लें।दूसरे फोन के केबल से चार्ज करने से की चार्जिंग स्पीड पर इसका खास असर पड़ता है, और बैटरी की उम्र भी कम हो सकती है।
एयरप्लेन मोड में करें चार्ज
चार्जिंग के समय फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल कर हमेशा चार्ड करें। सभी नेटवर्क कनेक्शन बंद होने से बैटरी पर कम लोड पड़ता है जिससे फोन तेजी के साथ चार्जिंग करने लग जाता है।
iPhone को ठंडी जगह पर चार्ज करें
iPhone को चार्ज करते समय हमेशा कोशिश करें कि कि फोन ठंडी जगह पर रखा हो। गर्म वातावरण वाली जगह बैटरी की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है और चार्जिंग स्पीड को धीमा कर सकती है।
फोन को चार्ज करते वक्त बैकग्राउंड में चल रहे सारे ऐप्स को बंद कर दें. बैकग्राउंड ऐप्स भी बैटरी की खपत करते हैं और चार्जिंग स्पीड को धीमा कर सकते हैं. इसी तरह आप भी अपने आईफोन को फटाफट चार्ज कर सकते हैं। वैसे आपको फोन स्लो चार्ज करने के दौरान सर्विस सेंटर से संपर्क करना चाहिए।