आईफोन की गर्मी उतारने के लिए मार्केट में इन्फिनिक्स का सस्ता फोन आ चूका है। जिसमे आपको 108 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी रियर कैमरा मिल जायेगा। अगर आप हाई क्वालिटी कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे है तो Infinix GT 10 pro आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसका रेट इतना सस्ता है की हर कोई खरीद सकता है। अगर आप Infinix GT 10 pro खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको Infinix GT 10 pro खरीदने में आसानी होगी।

Infinix GT 10 pro डिस्प्ले और प्रोसेसर

Infinix GT 10 pro में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। इसकी डिस्प्ले 2400X1080 फुल एचडी रीजोलुशन प्रोवाइड करती है। कंपनी इस फोन में मिडियाटेक dimensity 8050 का octa core प्रोसेसर ऑफर करती है। यह फोन डिस्प्ले और प्रोसेसर के मामले में काफी तगड़ा साबित होने वाला है।

Infinix GT 10 pro कैमरा

Infinix GT 10 pro फोन बेहतरीन कैमरा की वजह से भी काफी जाना जाता है। अधिकतर लोग इसके हाई क्वालिटी कैमरा की वजह से ही यह फोन खरीदना पसंद करते है। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। जो हाई क्वालिटी लैंस के साथ आपको मिलेगा। इसके अलावा 2 एमपी प्लस 2 एमपी के अन्य दो कैमरा होगे। Infinix GT 10 pro फोन में कंपनी फ्रंट कैमरा भी काफी हाई क्वालिटी वाला प्रोवाइड करती है। इसमें फ्रंट कैमरा 32 एमपी का होगा।

Infinix GT 10 pro बैटरी

Infinix GT 10 pro फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Infinix GT 10 pro कीमत

Infinix GT 10 pro फोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत मात्र 21,999 रूपये है। आप अमेजन या फ्लिपकार्ट पर से Infinix GT 10 pro फोन खरीद सकते है।