किसी फोन को लेने से पहले उसमे मिलने वाला प्रोसेसर देखना जरूरी होता है। क्योकि प्रोसेसर ही स्मार्टफोन की जान माना जाता है। अगर किसी फोन में प्रोसेसर तगड़ा है तो वह फोन पैसा वसूल फोन माना जा सकता है। लेकिन तगड़े प्रोसेसर के लिए हमे हाई रेंज फोन के साथ जाना पड़ता है। इन दिनों मार्केट में एक ऐसा फोन है जो सस्ता होने के बाद भी लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है। अगर आपको अच्छे प्रोसेसर वाला फोन चाहिए तो Infinix Hot 50 5G फोन के साथ जा सकते है। आइये इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में जान लेते है।

Infinix Hot 50 5G Features

Infinix Hot 50 5G फोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो 6.7 इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix Hot 50 5G RAM and storage

Infinix Hot 50 5G फोन में कंपनी 8 जीबी की तगड़ी रैम देती है। जबकि स्टोरेज 128 जीबी का होगा। लेकिन इस फोन की ख़ास बात यह भी है इसके स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते है।

Infinix Hot 50 5G processor

Infinix Hot 50 5G फोन अपने प्रोसेसर की वजह से ख़ास होने वाला है। सस्ते फोन में इतना अच्छा प्रोसेसर मिलना काफी सही माना जाता है। Infinix Hot 50 5G फोन में कंपनी ने dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। कीमत के हिसाब से यह एक अच्छा प्रोसेसर माना जा सकता है।

Infinix Hot 50 5G Battery

Infinix Hot 50 5G फोन में आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाएगी। जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Infinix Hot 50 5G price

फ्लिपकार्ट पर Infinix Hot 50 5G फोन की कीमत मात्र 10,999 रूपये है। आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को और सस्ते में खरीद सकते है।