नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में हम भले ही कितने मंहगे से मंहगे स्मार्टपोन खरीद लें। लेकिन इन फोन्स में लगातार हो रही धोखाधड़ा के मामले से हम ठग ही जाते है। अब सरकार ने लोगों की बढ़ती परेशानियो को देखते हुए इसका हर निकाल लिया है।

अब सरकार की ओर से Airtel, BSNL, Jio और Vi के यूजर्स के लिए इंटरनेशनल स्पूफ्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम लागू कर दिया है। जिसका उद्घाटन केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के नए लोगो को लॉन्च करके किया है।

इस सिस्टम के लॉन्च होने के महज 24 घंटे के अंदर ही टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर्स ने 1.35 करोड़ से ज्यादा इंटरनेशन कॉल्स में से फर्जी यानी स्पूफ्ड कॉल्स को पकड़ते हुए उन्हें ब्लॉक करने का काम किया है।

इंटरनेशनल फर्जी कॉल पर ब्रेक

दूरसंचार विभाग (DoT), दूरसंचार नियामक (TRAI) और टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा विकसित किया गया यह सिस्टम यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। जो अब फोन पर आने वाले फर्जी इंटरनेशनल कॉल को नेटवर्क लेवल से ब्लॉक कर देगा।

अक्सर हमारे फोन पर साइबर क्रिमिनल्स विदेश से इस भारतीय मोबाइल नंबर (+91-XXXXXXXXXX) का उपयोग फेक कटल करते है।  इस तरह के कॉल हैकर्स कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (CLI) में हेराफेरी करके करते हैं।

नया सिस्टम से फर्जा कॉल से मिलेगा छुटकारा

लेकिन अब सरकार द्वार लागी किए गए इस नए सिस्टम से यूजर्स को इंटरनेशनल स्पूफ्ड इनकमिंग कॉल्स से छुटकारा मिलेगा और साइबर फ्रॉड की घटनाओं के बचेगें।

वहीं, दूसरी तरफ TRAI ने 1 अक्टूबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। ऐसे में फोन पर आने वाले अनवेरिफाइड मार्केटिंग कॉल्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा।