आपको बता दें की इस समय अमेजन तथा फ्लिपकार्ट दोनों पर ही फेस्टिव सीजन सेल रही है। जिसका फायदा लाखों लोग उठा रहें हैं। इन दोनों वेबसाइट्स पर मोबाइल फोन्स सहित अनेक वस्तुओं पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि आज हम आपको iPhone 15 के बारे में जानकारी दे रहें हैं। यदि आपको इस फोन को खरीदना है तो आपको फ्लिपकार्ट की और रुख करना चाहिए। बता दें की फ्लिपकार्ट पर अमेजन से मुकाबले 18 हजार रुपये सस्ते में iPhone 15 को दिया जा रहा है।
iPhone 15 पर मिल रही है बड़ी छूट
आपको पता होगा ही पिछले दिनों iPhone 16 सीरीज लांच हुई है। इसके बाद iPhone 15 की कीमत 79900 रुपये से कम होकर 69900 रुपये पर आ पहुंची। अब फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 14901 रुपये की छूट के बाद में 54999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यदि आप इस फोन का पेमेंट HDFC बैंक के कार्ड से करते हैं तो आपको 3 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है।
इसके अलावा EMI पेमेंट पर भी आपको 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के बाद इस फोन के दाम 51999 रुपये हो जाते हैं। वहीं इस फोन की तुलना यदि अमेजन से करते हैं तो बता दें की वहां पर इस फोन को 69900 रुपये में लिस्ट किया हुआ है। यदि आप फ्लिपकार्ट से iPhone 15 का ऑर्डर बुक करते हैं तो यह आपको करीब 18000 रुपये सस्ते में दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ लेने पर आपको यह फोन और भी कयदा सस्ते में मिल जाएगा।
iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 15 सीरीज में आपको चार फोन्स iPhone 15 , iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मिलते हैं। इन सभी में एप्पल 48 मेगापिक्सल का कैमरा प्राइमरी कैमरे के तौर पर दिया गया है। इस फोन में आपको USB Type C पोर्ट की सुविधा दी हुई है। इन फोन्स में आपको पहली बार एप्पल 35W की सुविधा दी जा रही है। इन सभी फोन्स में आपको 256GB से लेकर 2TB तक की स्टोरेज दी जा रही है। iPhone 15 फोन को इस बार टाइटेनियम फ्रेम में दिया जा रहा है। इस फोन में आपको थंडरबोल्ट पोर्ट की सुविधा भी दी हुई है। इस फोन में यूजर को पहली बार 8GB तक की रैम दी जा रही है।