एपल का iPhone 16 इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च हुआ है। जब न्यू आईफोन लॉन्च होता है तब पुराने आईफोन सस्ते प्राइस में सेल होना शुरू हो जाते है। लेकिन वर्तमान में न्यू वाले यानी की लेटेस्ट iPhone 16 पर ही बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते है तो यह मौका हाथ से मत जाने देना आप इन दिनों में iPhone 16 खरीदते है तो सभी डिस्काउंट लगाने के बाद आपकी 16,500 रूपये की बचत हो सकती है। आइये iPhone 16 पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

iPhone 16 discount price

iPhone 16 के 128 जीबी वेरिएंट की प्राइस imagine store पर 76,400 रूपये है। जबकि इसकी रियल प्राइस 79,990 रूपये है। यानी की आपको सीधे फ़्लैट 3500 रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। इतना ही नही अगर आप कोटक, आईसीआईसीआई, SBI या महिंद्रा कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 5000 कैशबैक मिल जायेगा। बैक ऑफर और फ़्लैट डिस्काउंट मिलाकर 8500 रूपये की छुट मिल रही है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते है तो आपको 8000 रूपये और छुट मिल जाएगी। कुल मिलाकर iPhone 16 पर आपको 16,500 रूपये का फायदा हो सकता है।

iPhone 16 Features

iPhone 16 में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिल जाएगी। इसमें 2000 निट्स पीक brightenss को बढाया जा सकता है। iPhone 16 को IP68 रेटिंग दी गई है। इस वजह से यह फोन पानी में भी चलने वाला होगा। फोटोग्राफी के लिए iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी खीचने के लिए वीडियो कॉल करने के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। iPhone 16 octa core A18 चिपसेट प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाएगे।