Best Offer: अगर आप नया iPhone 16 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है! विजय सेल्स (Vijay Sales) पर इस वक्त इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने iPhone 16 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की है और साथ ही बैंक ऑफर का भी फायदा मिल रहा है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। ये आईफोन लेटेस्ट iOS 18 पर काम करता है और इसमें 48 मेगापिक्सल का दमदार प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। तो चलिए जानते हैं iPhone 16 Pro पर मिल रहे इस धमाकेदार ऑफर के बारे में विस्तार से।

iPhone 16 Pro की कीमत और ऑफर्स

विजय सेल्स पर iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज वाला मॉडल अभी ₹1,09,500 में लिस्ट किया गया है। जबकि इसे सितंबर 2024 में ₹1,19,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो आपको ट्रांजैक्शन पर सीधे ₹4,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट के बाद iPhone 16 Pro की प्रभावी कीमत सिर्फ ₹1,05,000 रह जाएगी। यानी आप एप्पल का ये फ्लैगशिप आईफोन अपनी लॉन्च कीमत से पूरे ₹14,900 सस्ता खरीद सकते हैं!

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और ये 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस आईफोन में कंपनी का पावरफुल A18 Pro चिपसेट दिया गया है और ये लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ये आईफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन फ्यूजन कैमरा, क्वाड पिक्सल सेंसर के साथ एक 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल टेट्राप्रिज्म पेरिस्कोप लेंस शामिल है। वहीं फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस देता है।