एपल की अगली स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली है। हालांकि यह हर साल की तरह ही है क्योंकि ऐपल हर साल सितंबर में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज पेश करता है। लेकिन इस बार यह सीरीज कुछ अलग होने वाली है। खबरें हैं कि ऐपल इस बार बेहद पतला iPhone लॉन्च करेगा जिसे iPhone 17 Air के नाम से जाना जाएगा। इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है जिससे यह और भी खास बन जाएगा।
iPhone 17 Air Detail Leak
iPhone 17 Air की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इस बार 2025 में iPhone 17 Plus वेरिएंट को लॉन्च नहीं करेगा। इसके बजाय कंपनी अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air को पेश कर सकती है जो स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है।
iPhone 17 Air Leak price
साउथ कोरिया के Sisa Journal के अनुसार iPhone 17 Air की मोटाई और कीमत से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 Air की मोटाई केवल 6.25mm होगी जो अब तक के iPhone मॉडल्स में सबसे पतला होगा। यदि यह सच साबित होता है तो iPhone 17 Air उसके ही iPhone 6 को पीछे छोड़ देगा जिसकी मोटाई 6.9mm थी। इसके अलावा यह नया iPhone 16 और iPhone 16 Plus से लगभग 20% पतला होगा जबकि iPhone 16 Pro और iPhone Pro Max से यह 25% पतला होगा।
iPhone 17 Air price in India
रिपोर्ट के अनुसार अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air की कीमत iPhone 16 Plus के समान हो सकती है। जिसकी भारत में अनुमानित कीमत 89,900 रुपये होने का अनुमान है। इस हिसाब से iPhone 17 Air की भारत में कीमत लगभग 90,000 रुपये के आसपास हो सकती है जो इसे एक बजट प्रीमियम स्मार्टफोन बनाएगा।