सबसे दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आप iQOO 13 के बारे में सोच सकते है। क्योंकि कंपनी इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दे रही है। अब भारत में आईक्यू के स्मार्टफोन खूब चल रहे है। जो वनप्लस और वीवो जैसे नामी ब्रांड को टक्कर दे रहे है। जिसमे से कंपनी का iQOO 13 बेस्ट स्मार्टफोन है। यह आईक्यू का प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमे कंपनी अच्छे प्रोसेसर के साथ हाई क्वालिटी कैमरा और पावरफुल बैटरी भी ऑफर करती है। आइये iQOO 13 में मिलने वाले स्पेकस और कीमत के बारे में जान लेते है।
iQOO 13 Features
iQOO 13 में 6.82 इंच की बड़ी LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो 144 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी brightenss को 4500 निट्स पीक तक बढ़ाया जा सकता है। बात करे प्रोसेसर की तो iQOO 13 में कंपनी हाई परफ़ॉर्मेंस वाला स्नैपड्रेगन 8 एलीट चिपसेट प्रोसेसर ऑफर कर रही है। जो फोन को स्मूथ और हाई स्पीड चलाने में हेल्प करता है।
iQOO 13 camera
iQOO 13 में फोटोग्राफी के लिए सोनी का 50MP रियर कैमरा दिया गया है। जो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट साबित होगा। नाईट शूट में इसमें मिलने वाला कैमरा आपका पूरा साथ देगा। जबकि बात करे सेल्फी कैमरा की तो सेल्फी कैमरा भी धांसू 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरा के मामले में iQOO 13 बेस्ट होगा।
iQOO 13 Battery
iQOO 13 में 6000 mAh की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का वजन 213 ग्राम होगा।
iQOO 13 price
iQOO 13 की प्राइस की बात की जाए तो अलग-अलग वेरिएंट की प्राइस अलग-अलग रहेगी। इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 59,998 रूपये है। जिसमे यूजर्स को 16 जीबी रैम और 512 जीबी तगड़ा स्टोरेज मिलेगा। आप ई-कोमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर से iQOO 13 खरीद सकते है।