आइटेल आगामी दिनों में भारत में अपना तगड़ा फोन itel A80 लेकर आने वाला है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा देने वाली है। कंपनी ने खुद अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर itel A80 को टीज करना शुरू कर दिया है। itel A80 का लुक काफी शानदार होने वाला है माना जा रहा है की इस फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। ग्लोबल मार्केट में itel A80 फोन पहले से लॉन्च हो चूका है। इस वजह से इसमें मिलने वाले फीचर्स का खुलासा हो चूका है। आइये itel A80 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है।

itel A80 Specifications

itel A80 में मिलने वाली डिस्प्ले काफी शानदार है। इसमें आपको 6.7 इंच की बड़ी पंच होल डिस्प्ले मिलने वाली है। पंच होल डिस्प्ले होने की वजह से इस फोन का लुक काफी अच्छा देखने को मिलता है। itel A80 में मिलने वाली डिस्प्ले 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसकी डिस्प्ले 500 निट्स तक brightness बढ़ाया जा सकता है।

अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जो फोटोग्राफी के लिए हाई क्वालिटी का कैमरा माना जा सकता है। इसके अलावा वीडियो कॉल और सेल्फी खीचने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा के मामले में itel A80 फोन तगड़ा साबित होने वाला है। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो इसमें कंपनी 5000 mAh की टाइप सी पोर्ट के साथ बैटरी ऑफर करती है। itel A80 फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।

itel A80 India launch date

itel A80 फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन भारत में कब तक लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नही दी है। लेकिन माना जा रहा है की कंपनी बहुत ही जल्दी itel A80 फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।