सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी आइटेल (itel) ने आज इंडियन मार्केट में अपना नया बजट-फ्रेंडली मोबाइल फोन itel ZENO 10 लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन सिर्फ ₹5,999 की शुरुआती कीमत पर आया है और इसमें आपको मिलेगी दमदार 5,000mAh की बैटरी, बड़ी 6.6 इंच की HD+ स्क्रीन और कमाल की Memory Fusion तकनीक। इस सस्ते लेकिन धांसू मोबाइल की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
itel ZENO 10 Price
4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आपको यह फ़ोन ₹6,499 कीमत में मिल जाएगा। आइटेल ज़ेनो 10 भारत में दो अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। जो बेस मॉडल है, उसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹5,999 है। वहीं, जो इसका थोड़ा बड़ा वेरिएंट है, उसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है, जिसका दाम ₹6,499 है।
itel ZENO 10 की बिक्री शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर शुरू हो चुकी है। आप इसे ओपल पर्पल (Opal Purple) और फैंटम क्रिस्टल (Phantom Crystal) कलर में खरीद सकते हैं। अभी शुरुआती सेल में इस फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके तहत 3GB रैम वाला मॉडल ₹300 के डिस्काउंट के साथ सिर्फ ₹5,699 में और 4GB रैम वाला मॉडल ₹500 के डिस्काउंट के साथ ₹5,999 में मिल जाएगा।
Memory Fusion टेक्नोलॉजी
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने से पहले आपको इस मोबाइल की खास बात बताते हैं – इसमें ‘मेमोरी फ्यूजन’ टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी मदद से फोन के 3GB रैम वाले वेरिएंट में 5GB तक वर्चुअल रैम जोड़ी जा सकती है, जिससे ये 8GB रैम (3GB + 5GB) की तरह काम करेगा। इसी तरह, जो 4GB रैम वाला वेरिएंट है, उसमें 8GB तक वर्चुअल रैम मिलाकर इसे 12GB रैम (4GB + 8GB) की पावर दी जा सकती है।
itel Zeno 10 स्पेसिफिकेशन्स
6.6″ HD+ IPS Screen के साथ ही आपको Unisoc T603 Processor मिल रहा है। इसमें आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी वाले 8MP AI Rear Camera और 5MP Front Camera मिल रहा है। बैटरी के तौर पर इसमें अच्छे बैकअप के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh Battery दी गई है।