आज से कुछ दिन पहले itel Zeno 10 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज ईकोमर्स वेबसाइट अमेज़न पर लाइव किया गया था। तब इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी सामने आई थी। अब ऑफिशियल रूप से यह पुष्टि हो गई है कि itel Zeno 10 स्मार्टफोन भारत में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही अमेज़न ने इसके मेन फीचर्स का खुलासा किया है जिनमें डिस्प्ले साइज, स्टोरेज ऑप्शन और कलर आदि के बारे में जानकारी मिली है।

itel Zeno 10 features

itel Zeno 10 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया है।  जो डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर्स से लैस है। यह फोन 4GB की हार्डवेयर रैम और 8GB की वर्चुअल रैम के साथ आएगा साथ ही इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा। पहले ही यह पुष्टि हो चुकी है कि डिवाइस रेड, व्हाईट और ब्लैक कलर के ऑप्शन में पेश होगा लेकिन इसके अलावा यह दो अन्य कलर बैंगनी और ग्रीन रंग में भी लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन के पीछे तीन सर्कुलर यूनिट्स हैं जिनमें से दो में कैमरा सेंसर और एक में एलईडी फ्लैशलाइट है।

itel Zeno 10 price

भारत में इस डिवाइस की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार itel Zeno 10 एंड्रॉइड 14 OS पर काम करेगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन एक स्टाइलिश पैकेज में लॉन्च होगा। और जहां तक लॉन्च की बात है itel Zeno 10 को जनवरी 2025 में आधिकारिक रूप से पेश किया जाएगा।