JDA Scheme Allotee: जयपुर में घर का सपना पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही 3 बड़ी योजनाएं लॉन्च करने में है। जयपुर आवासीय योजना में अपना भूखंड खरीदने के लिए आपको अब ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। जयपुर जेडीए ने नहीं हाल ही में 3 योजनाएं चालु की थी। जल्द ही 3 नई योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जेडीए के विस्तार और लोगों की बढ़ती डिमांड ने जेडीए को बड़ी स्कीम लॉन्च करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए की ओर से तीनों आवासीय योजना को लॉन्च कर दिया है। जिसके लिए लॉटरी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसके बीच जेडीए की ओर से आवासीय योजनाओं के आवेदन नियमों में संशोधन किया है। जानते है जेडीए ने आवेदन प्रक्रिया में कि तरह का बदलाव किया है। जेडीए द्वारा लॉन्च योजनाओं में एचआइजी श्रेणी के अनारक्षित भूखंडों के आवेदन के पात्र वे ही लोग थे, जिनकी वार्षिक आय सीमा 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक है। लेकिन अब यह राशि बढ़ा दी गई है।
नई योजनाओं में आवेदकों की बढ़ेगी संख्या
सकल वार्षिक आय बढ़ाने की वजह से अब आवेदकों की संख्या भी में लागाकार वृद्धि देखने को मिल रही है। जिसके बाद जेडीए की ओर से इसके आवेदन की तीथि में भी बदलाव किया है। जिसके अनुसार अब गोविंद विहार और अटल विहार योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी कर दी गई थी। वहीं पटेल नगर कॉलोनी के लिए अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी। इस बार आवेदनों का आंकड़ा भी बहुत बढ़ा है।
JDA New Schemes Jaipur
जेडीए की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक जोन 12 के मंशारामपुरा में रखी जाएगी। यह आवासीय योजना 80 हजार वर्गमीटर में होगी। दूसरी दौलतपुरा, बैनाड़ में आवासीय योजना होगी। इसमें 1.89 लाख वर्ग मीटर के अंदर विभिन्न कैटेगरी के प्लाट काटे जाएंगे। 350 भूखंडों की ऐसे योजना में भी आप आवेदन कर सकेंगे। तीसरी आवासीय योजना जोन 13 में होगी। यह बस्सी के करधनी 250 प्लॉट के करीब की होगी।