अगर आप भी पोस्टपेड कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, लेकिन चाहते हैं कि वो सबसे कम कीमत में हो, तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। खास बात ये है कि लिस्ट में शामिल एक सस्ता पोस्टपेड प्लान तो JioHotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है! तो चलिए देखते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान सबसे अच्छा रहेगा…
Airtel का ₹449 वाला पोस्टपेड प्लान
Airtel के इस प्लान का नाम है ‘इंफिनिटी ₹449 प्लान’। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स (किसी भी नेटवर्क पर), हर दिन 100 SMS और टोटल 50GB डेटा मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस प्लान में और भी कई फायदे शामिल हैं। आपको 3 महीने के लिए JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस, Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप, फ्री हैलोट्यून्स और Blue Ribbon Bag जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। ध्यान रहे कि इस कीमत में अभी टैक्स शामिल नहीं है और फाइनल बिल पर 18% GST लगेगा।
Jio का ₹349 वाला पोस्टपेड प्लान
Jio का ₹349 का पोस्टपेड प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कम कीमत में ठीक-ठाक डेटा चाहते हैं। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 100 SMS और कुल 30GB डेटा मिलता है। अगर आपका डेटा कोटा खत्म हो जाता है तो आपको 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से चार्ज देना होगा। लेकिन अच्छी बात ये है कि इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा (अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क है), JioTV और Jio AI Cloud जैसे फायदे भी मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान के साथ ग्राहकों को 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन (फोन और टीवी दोनों के लिए) भी मिल रहा है। इस कीमत में भी टैक्स शामिल नहीं है और फाइनल बिल पर 18% GST लगेगा।
Vi का ₹451 वाला पोस्टपेड प्लान
Vi के इस प्लान का नाम है ‘वीआई मैक्स ₹451’। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, हर महीने 3000 SMS और टोटल 50GB डेटा मिलता है। इस प्लान की एक खास बात ये है कि इसमें 200GB तक का डेटा रोलओवर और रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है। मुंबई में रहने वाले Vi यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी ऑफर मिल रहा है। प्लान में Vi Games का एक्सेस भी शामिल है। इसके साथ ही ग्राहक Vi Movies & TV, JioHotstar, Sony Liv, EaseMyTrip और Norton Mobile Security में से कोई एक बेनिफिट अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।