नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर मार्केट में एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक उतर रही हैं। जिसमें यामहा से लेकर रॉयल एनफील्ड तक की क्रूजरबाइक को अपडेट वर्जन के साथ उतारा जा रहा है। अब इसके बीच बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भी भारत में अपनी शानदार क्रूजर मोटरसाइकिल 2024 वल्कन S को 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। जिसके फीचर्स को देख लोग इसके दीवाने हुए जा रहे है। यदि आप भी 2024 कावासाकी वल्कन S को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से..

2024 Kawasaki Vulcan S इंजन पावरट्रेन

2024 Kawasaki Vulcan S के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 60bhp की अधिकतम पावर और 6,600rpm पर 62.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में क्षमता रखता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

2024 Kawasaki Vulcan S के फीचर्स

2024 Kawasaki Vulcan S के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,18-इंच फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे में एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक का यूज करती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों ओर सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है।